नमस्कार दोस्तों क्या हाल-चाल है दोस्तों अगर आप गाजर की खेती करते हैं या फिर अदरक हल्दी की खेती करते हैं तो आपको भी पता होगा कि उनके साथ मिट्टी चिपक के आती है और जब मिट्टी चिपकी हुई रहती है उसको हम मंडी में बेचने जाते हैं तो उसका हमें सही से भाव नहीं मिलता है तो उस काम को आसान करती है जो आप हमारे पीछे मशीन देख रहे हैं संजीव एग्रो इंडस्ट्री की यह हरियाणा के हिसार जिले में बनती है और आज हम इसी फैक्ट्री में खड़े हैं और इस गाजर धुलाई मशीन के बारे में विस्तार से बातचीत करने वाले हैं तो वीडियो में अंत तक जरूर बने रहें दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते हैं कि इसमें गाजर अरबी अदरक हल्दी की सफाई की जा सकती है यानी कि वो चीजें जो जमीन से अपन निकाल रहे हैं उनके साथ मिट्टी है तो उनको आप यहां इस की सहायता से धो सकते हैं कैसे धोएंगे इसके बारे में बातचीत कर लेते हैं दोस्तों सबसे पहले बात कर लें ये बहुत लंबी मशीन दिख रही है आपको डिटेल से जानकारी दूंगा लेकिन अब इसमें मॉडल की बात करें जैसे ये 22 फीट है आपको 24 भी मिल जाएगी 12 भी मिल जाएगी आठ भी मिल जाएगी 16 मिल जाएगी 18 मिल जाएगी वो आपके डिमांड के ऊपर है कि आपको कितने फीट की गाजर धुलाई की मशीन चाहिए अब दोस्तों पूरी की पूरी लोहे की बनी हुई है तो बात लोहे की क्वालिटी की की जाए तो A1 ग्रेड का इसमें लोहा लगा है जो कि सालों साल चलेगा और इसमें कम से कम जंग लगेगा क्योंकि पानी के साथ ही चलना तो जंग की समस्या रहती है इसलिए अच्छी क्वालिटी का लोहा होना बहुत जरूरी रहता है अब दोस्तों इस मशीन की शुरुआत करें सबसे पहले इंजन से आपको ट्रैक्टर की सहायता से तो मशीन को पानी के होद के पास ले जाके छोड़ देनी है चाहे नहर हो चाहे कुआं हो पानी का स्रोत पास में होना चाहिए फिर उसके बाद में किलोस्कर का 12 एचपी का डीजल इंजन लगा हुआ है जब इसको चालू करेंगे तो ये मशीन को भी घुमाएगा पूरी की पूरी और साथ ही साथ पानी को भी उठाएगा और इस मशीन में देगा ठीक है जी यहां से डालेंगे हम गाजर ट्रैक्टर पूरा का पूरा यहां इसके पास में लग जाएगा और यहां से गाजर डालेंगे गाजर डल के अंदर की तरफ जाएगी यहां से घूमते घूमते घूमते घूमते आखिरी में उस तरफ जाएगी सबसे पहले अगर उसमें चेचिस की बात करें तो छती के एंगल के साथ आपको चेचिस मिलेगा क्योंकि इतनी बड़ी मशीन है अंदर गाजरे आएगी पानी आएगी तो वजन भी आएगा तो उसके लिए मजबूत चीजें होनी चाहिए ये रिंग लगी हुई है ये सपोर्ट की सहायता से ही मशीन घूमती यहां पे ये देख सकते हैं आप ये एच लगा हुआ है इसके अलावा बात करें तो इसको आपको लुब्रिकेंट रखना पड़ेगा तो यहां पे आप ऑयल डाल देंगे आप जितना देना है या तो परमानेंट हल्का-हल्का वाल खोल दो या जब देना जब देके के वापस वाल्व को आप बंद कर सकते हो यह हर व्हील के साथ यानी कि दिया गया है यहां से घूमती घूमती घूमती आगे तक आ जाएगी अब दोस्तों यहां पे दिया हुआ जाल जो कि लोहे के सरियों से बना हुआ जाल है आपको दिखाई दे रहा होगा और इधर यह फाइबर लगाने का कारण है कि यहां से फिर पानी उछल के इस तरफ नहीं आए अंदर ही मशीन के रहे तो यह जाल दिया हुआ है अब साथ ही साथ पानी अंदर आता रहेगा गाजर धुलती रहेगी उसके बाद आखरी में मिट्टी के साथ पानी वापस यहां आ जाएगा अगर आप किसी नहर से उठा रहे हैं तो वापस उसी नहर में पानी चला जाएगा यह सारे ऑयल के ही वाल्व दिए गए हैं इसके अलावा यह जैक दिया हुआ है आप मशीन की हाइट को एडजस्ट करने के लिए यानी कि बैलेंस बराबर बनाने के लिए अगर ऊपर कपड़ जमीन भी है तो ये दिया गया इसको घुमा के आप उसके अनुसार सेट कर सकते हैं जब गाजर हम धोएंगे अंदर डाल देंगे उसके बाद में अगर यहां से पानी साफ आना चालू हो जाता है तो हमें समझ में आ जाएगा कि गाजर की धुलाई हो चुकी है और यहां से इसको खींचेंगे तो गाजर बाहर की तरफ आनी शुरू हो जाएगी ठीक है जी एक वाल्व पानी का यहां दिया गया है जब आखिरी में भी जब गाजर बाहर आएगी तो पानी पर धुल के आएगी दोस्तों ये मॉडल दिख रहा है ये सिंपल मॉडल अगर आप इसमें चाहते हैं कि आपकी गाजर या हल्दी अदरक पे एक्स्ट्रा शाइनिंग चमक आ जाए तो एक स्पेशल प्रकार का यहां पे एक पत्थर लगता है दोनों साइड में लग जाता है जिससे कि और ज्यादा सफाई के साथ गाजर निकलती है बाहर और उसकी बढ़ जाती है चमक तो वो पत्थर भी मिल जाएगा इसके बाद में यह पूरा का पूरा कन्वेयर मिलेगा कन्वेयर से वहां से गाजर यहां तक आएगी यहां पे आप सीधी बोरी लगा के बोरी को भर सकते हैं यानी कि आपको गाजर नीचे गिरा के उठाने की जरूरत नहीं है कन्वेयर से चलती हुई गाजर आती रहेगी और आप यहां पे बोरी भरते रहेंगे और ये कन्वेयर पूरा का पूरा फोल्डेबल है यानी कि आपको यहां से चार बोल्ट खोल के और इस जगह पे लगा सकते हैं वापस अगर शाम को आप मशीन ले जा रहे हैं घर अगर आपको रोज गलाना ले जाना है तो आप इसको यहां पे लगा के ले जा सकते हैं और अगर एक ही जगह खड़ी तो लगा के रख सकते हैं इस कन्वेयर को चलाने के लिए यहां से इसको गियर से पावर दिया हुआ है जो कि कन्वेयर को चलाता है ये है 10 फीट का कन्वेयर अब कन्वेयर बोरी तो मैंने जैसा कि बताया वहां से अपन बोरी भरेंगे लेकिन गाजर सीधी खेत से उखड़ के आती है धुलाई हो सके तो मशीन से बाहर आ गई अब उसकी ग्रेडिंग भी जरूर रहती है ना अगर मान लो कोई खराब गाजर कटी फिटी टूटी गाजर जाएगी तो उसको भाव नहीं मिलेगा तो पांच आदमी इधर खड़े हो सकते हैं और पांच आदमी उधर खड़े हो सकते हैं और वहां से वो छटनी करके खराब गाजर को उठाने का काम भी कर सकते हैं तो कन्वेयर दोनों काम कर रहा है बोरी भी आगे जाके भर रहा है और साथ ही साथ यहां पे ग्रेडिंग करने का काम भी हो रहा है तो ये छोटा सा सिस्टम है लेकिन काफी यूनिक सिस्टम है ये जब आप बोरी भर रहे हैं और बोरी हटा रहे हैं दूसरी बोरी लगा रहे हैं जब तक गाजर नीचे नहीं गिरे तो आप इसको लगा देंगे तो गाजर कन्वेयर पे ही इकट्ठी हो जाएगी जब तक आप दूसरी बोरी लगाओगे तो गाजर नीचे नहीं गिरेगी और आपका समय बचेगा और मेहनत भी बचेगी अब जैसे दोस्तों इसमें टायर की बात करें तो 825 16 के इसमें टायर हैं अब जैसे कि आप छोटी मशीन लेते हैं तो हो सकता है उसमें टायर साइज चेंज आ जाए लेकिन इसमें ये मिल रहा है इसके अलावा आपने एक चीज नोट करी दोस्तों इंजन का साइलेंसर तो यहां लगा हुआ है लेकिन जो इसका एयर फिल्टर है वो यहां पे दिया गया है एयर फिल्टर यहां देने का कारण है कि गाजर आती है खेत से और यहां पे डाली जाती है मशीन में तो उसके साथ धूल मिट्टी डस्ट वगैरह उड़ती रहती है तो वो इंजन में ज्यादा जाने की संभावना है तो इसको लगा दिया यहां पे इतना दूर ताकि इंजन में कोई कचरा नहीं जाए और लगातार यह काम करता रहे दोस्तों इस गाजर सफाई मशीन में आपने एक चीज नोट करी है कि इसमें पानी का बाहर पाइप कहीं नहीं दिख रहा जबकि दूसरी मशीन आप देखते हैं तो उसमें पानी का पाइप बाहर की तरफ रहता है इसमें इनबिल्ट अंदर दिया गया है ताकि बाहर कोई पाइप नहीं है सारा का सारा अंदर ही दिया गया है और यह सिर्फ संजीव एग्रो इंडस्ट्री की मशीनों में ही आपको देखने को मिलेगा अब दोस्तों बात करें इसके पंखे की तो पंखा आपको ऑयल वाला दिख रहा है यानी कि इसमें ऑयल का पंखा मिलेगा ग्लन वाला नहीं मिलेगा दूसरी बात करें तो यह 3 इंच पानी उठाएगा और इस वाल को खोलेंगे तो सीधा अंदर पानी जाना शुरू हो जाएगा यह वाल्व अगर खोलते हैं जहां से गाजर डाल रहे हैं वहां से भी पानी गिरना शुरू हो जाएगा और ये एक वाल्व और दिया गया है यह सबसे पहले इसमें पानी डालना रहेगा क्योंकि खाली पंखा पानी नहीं उठाता है तो यह उसका काम करेगा बाकी बढ़िया क्वालिटी का पंखा है ताकि यह लगातार चलेगा कहीं कोई मेंटेनेंस की जरूरत नहीं है इसमें अगर आपका पानी का स्रोत थोड़ा सा दूर है तो यह 70 से 80 फीट दूर से भी पानी खींच के लेके आ जाएगा अगर आपका जैसे कि पानी का टैंक है या फिर 2030 फीट का कुआं है तो उस कुएं से भी यह पानी उठा सकता है अब दोस्तों गाजर डालने के लिए या खड़े होने के लिए स्टैंड दिया गया है अगर आपको ऊपर चढ़ना है तो यह पैरदान यहां दिया गया है और यह हत्ता पकड़ के आप यहां पे ऊपर चढ़ सकते हैं इसके अलावा अगर बात करें तो पानी उठाने के लिए जो इसके साथ पाइप मिलता है 30 फीट का फुटबॉल के साथ उसको टांगने के लिए यह स्टैंड भी यहां दी गई है इसके अलावा दोस्तों आखिरी खासियत इसकी बताना चाहूंगा मैं इसमें जो ये चद्दर लगा हुआ है आप देख सकते हैं ये अंदर की तरफ उभरा हुआ है यानी कि इसको मच्छी वाला चद्दर कहते हैं इसका उभार अंदर होने की वजह से गाजर जब इसके ऊपर चलेगी तो अच्छे से रगड़ाई होगी गाजर की जिससे कि उसकी चमक बढ़ जाएगी अब दोस्तों कैसी लगी ये कमाल की मशीन आपको कमेंट करो और इस मशीन को आपको खरीदना तो ये नंबर दिए गए हैं यहां पे संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा डिस्प्ले पे नंबर दिए गए हैं वहां पे भी संपर्क कर सकते हैं वीडियो का डिस्क्रिप्शन चेक करें कमेंट पिन में जाके चेक करें सभी जगह आपको नंबर मिल जाएंगे अगर आप हिसार में आके फैक्ट्री में देखना चाहते हैं तो हरियाणा हिसार में आके इस फैक्ट्री में आप इस मशीन को देख सकते हैं बाकी अगर आप घर बैठे मंगवाना चाहते हैं तो होम डिलीवरी के तहत आपको मशीन घर तक भिजवा दी जाएगी इसकी कीमत और कैसे आपके घर तक मशीन भिजवाई जाएगी इसकी जानकारी के लिए डिस्प्ले पे नंबर डिस्प्ले पे नंबर दिए गए जहां पे आप संपर्क करना बिल्कुल ना भूलें वीडियो अच्छा लगा लाइक कर दे फॉलो कर दे शेयर कर दे वीडियो को और मशीन कैसी लगी यह बात तो आपको कमेंट करके हमें बताना ही है वीडियो को Facebook पे देख रहे हैं फॉलो करें YouTube पे देख रहे थे सब्सक्राइब करें क्योंकि खेती किसानी और मशीनों के ऐसे वीडियो हमेशा आपको मिलते रहते हैं तो मिलते हैं दोस्तों बहुत ही जल्द एक नए वीडियो में जब तक के लिए जय जवान जय किसान
आप इस टेक्स्ट का इस्तेमाल अपने ब्लॉग के लिए कर सकते हैं।
वीडियो लिंक: https://youtu.be/L4ueDe40Gbs
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें