शनिवार, 13 दिसंबर 2025

गाज़ीपुर पोलिस करने की मशीन

 



नमस्कार दोस्तों क्या हाल-चाल है दोस्तों अगर आप गाजर की खेती करते हैं या फिर अदरक हल्दी की खेती करते हैं तो आपको भी पता होगा कि उनके साथ मिट्टी चिपक के आती है और जब मिट्टी चिपकी हुई रहती है उसको हम मंडी में बेचने जाते हैं तो उसका हमें सही से भाव नहीं मिलता है तो उस काम को आसान करती है जो आप हमारे पीछे मशीन देख रहे हैं संजीव एग्रो इंडस्ट्री की यह हरियाणा के हिसार जिले में बनती है और आज हम इसी फैक्ट्री में खड़े हैं और इस गाजर धुलाई मशीन के बारे में विस्तार से बातचीत करने वाले हैं तो वीडियो में अंत तक जरूर बने रहें दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते हैं कि इसमें गाजर अरबी अदरक हल्दी की सफाई की जा सकती है यानी कि वो चीजें जो जमीन से अपन निकाल रहे हैं उनके साथ मिट्टी है तो उनको आप यहां इस की सहायता से धो सकते हैं कैसे धोएंगे इसके बारे में बातचीत कर लेते हैं दोस्तों सबसे पहले बात कर लें ये बहुत लंबी मशीन दिख रही है आपको डिटेल से जानकारी दूंगा लेकिन अब इसमें मॉडल की बात करें जैसे ये 22 फीट है आपको 24 भी मिल जाएगी 12 भी मिल जाएगी आठ भी मिल जाएगी 16 मिल जाएगी 18 मिल जाएगी वो आपके डिमांड के ऊपर है कि आपको कितने फीट की गाजर धुलाई की मशीन चाहिए अब दोस्तों पूरी की पूरी लोहे की बनी हुई है तो बात लोहे की क्वालिटी की की जाए तो A1 ग्रेड का इसमें लोहा लगा है जो कि सालों साल चलेगा और इसमें कम से कम जंग लगेगा क्योंकि पानी के साथ ही चलना तो जंग की समस्या रहती है इसलिए अच्छी क्वालिटी का लोहा होना बहुत जरूरी रहता है अब दोस्तों इस मशीन की शुरुआत करें सबसे पहले इंजन से आपको ट्रैक्टर की सहायता से तो मशीन को पानी के होद के पास ले जाके छोड़ देनी है चाहे नहर हो चाहे कुआं हो पानी का स्रोत पास में होना चाहिए फिर उसके बाद में किलोस्कर का 12 एचपी का डीजल इंजन लगा हुआ है जब इसको चालू करेंगे तो ये मशीन को भी घुमाएगा पूरी की पूरी और साथ ही साथ पानी को भी उठाएगा और इस मशीन में देगा ठीक है जी यहां से डालेंगे हम गाजर ट्रैक्टर पूरा का पूरा यहां इसके पास में लग जाएगा और यहां से गाजर डालेंगे गाजर डल के अंदर की तरफ जाएगी यहां से घूमते घूमते घूमते घूमते आखिरी में उस तरफ जाएगी सबसे पहले अगर उसमें चेचिस की बात करें तो छती के एंगल के साथ आपको चेचिस मिलेगा क्योंकि इतनी बड़ी मशीन है अंदर गाजरे आएगी पानी आएगी तो वजन भी आएगा तो उसके लिए मजबूत चीजें होनी चाहिए ये रिंग लगी हुई है ये सपोर्ट की सहायता से ही मशीन घूमती यहां पे ये देख सकते हैं आप ये एच लगा हुआ है इसके अलावा बात करें तो इसको आपको लुब्रिकेंट रखना पड़ेगा तो यहां पे आप ऑयल डाल देंगे आप जितना देना है या तो परमानेंट हल्का-हल्का वाल खोल दो या जब देना जब देके के वापस वाल्व को आप बंद कर सकते हो यह हर व्हील के साथ यानी कि दिया गया है यहां से घूमती घूमती घूमती आगे तक आ जाएगी अब दोस्तों यहां पे दिया हुआ जाल जो कि लोहे के सरियों से बना हुआ जाल है आपको दिखाई दे रहा होगा और इधर यह फाइबर लगाने का कारण है कि यहां से फिर पानी उछल के इस तरफ नहीं आए अंदर ही मशीन के रहे तो यह जाल दिया हुआ है अब साथ ही साथ पानी अंदर आता रहेगा गाजर धुलती रहेगी उसके बाद आखरी में मिट्टी के साथ पानी वापस यहां आ जाएगा अगर आप किसी नहर से उठा रहे हैं तो वापस उसी नहर में पानी चला जाएगा यह सारे ऑयल के ही वाल्व दिए गए हैं इसके अलावा यह जैक दिया हुआ है आप मशीन की हाइट को एडजस्ट करने के लिए यानी कि बैलेंस बराबर बनाने के लिए अगर ऊपर कपड़ जमीन भी है तो ये दिया गया इसको घुमा के आप उसके अनुसार सेट कर सकते हैं जब गाजर हम धोएंगे अंदर डाल देंगे उसके बाद में अगर यहां से पानी साफ आना चालू हो जाता है तो हमें समझ में आ जाएगा कि गाजर की धुलाई हो चुकी है और यहां से इसको खींचेंगे तो गाजर बाहर की तरफ आनी शुरू हो जाएगी ठीक है जी एक वाल्व पानी का यहां दिया गया है जब आखिरी में भी जब गाजर बाहर आएगी तो पानी पर धुल के आएगी दोस्तों ये मॉडल दिख रहा है ये सिंपल मॉडल अगर आप इसमें चाहते हैं कि आपकी गाजर या हल्दी अदरक पे एक्स्ट्रा शाइनिंग चमक आ जाए तो एक स्पेशल प्रकार का यहां पे एक पत्थर लगता है दोनों साइड में लग जाता है जिससे कि और ज्यादा सफाई के साथ गाजर निकलती है बाहर और उसकी बढ़ जाती है चमक तो वो पत्थर भी मिल जाएगा इसके बाद में यह पूरा का पूरा कन्वेयर मिलेगा कन्वेयर से वहां से गाजर यहां तक आएगी यहां पे आप सीधी बोरी लगा के बोरी को भर सकते हैं यानी कि आपको गाजर नीचे गिरा के उठाने की जरूरत नहीं है कन्वेयर से चलती हुई गाजर आती रहेगी और आप यहां पे बोरी भरते रहेंगे और ये कन्वेयर पूरा का पूरा फोल्डेबल है यानी कि आपको यहां से चार बोल्ट खोल के और इस जगह पे लगा सकते हैं वापस अगर शाम को आप मशीन ले जा रहे हैं घर अगर आपको रोज गलाना ले जाना है तो आप इसको यहां पे लगा के ले जा सकते हैं और अगर एक ही जगह खड़ी तो लगा के रख सकते हैं इस कन्वेयर को चलाने के लिए यहां से इसको गियर से पावर दिया हुआ है जो कि कन्वेयर को चलाता है ये है 10 फीट का कन्वेयर अब कन्वेयर बोरी तो मैंने जैसा कि बताया वहां से अपन बोरी भरेंगे लेकिन गाजर सीधी खेत से उखड़ के आती है धुलाई हो सके तो मशीन से बाहर आ गई अब उसकी ग्रेडिंग भी जरूर रहती है ना अगर मान लो कोई खराब गाजर कटी फिटी टूटी गाजर जाएगी तो उसको भाव नहीं मिलेगा तो पांच आदमी इधर खड़े हो सकते हैं और पांच आदमी उधर खड़े हो सकते हैं और वहां से वो छटनी करके खराब गाजर को उठाने का काम भी कर सकते हैं तो कन्वेयर दोनों काम कर रहा है बोरी भी आगे जाके भर रहा है और साथ ही साथ यहां पे ग्रेडिंग करने का काम भी हो रहा है तो ये छोटा सा सिस्टम है लेकिन काफी यूनिक सिस्टम है ये जब आप बोरी भर रहे हैं और बोरी हटा रहे हैं दूसरी बोरी लगा रहे हैं जब तक गाजर नीचे नहीं गिरे तो आप इसको लगा देंगे तो गाजर कन्वेयर पे ही इकट्ठी हो जाएगी जब तक आप दूसरी बोरी लगाओगे तो गाजर नीचे नहीं गिरेगी और आपका समय बचेगा और मेहनत भी बचेगी अब जैसे दोस्तों इसमें टायर की बात करें तो 825 16 के इसमें टायर हैं अब जैसे कि आप छोटी मशीन लेते हैं तो हो सकता है उसमें टायर साइज चेंज आ जाए लेकिन इसमें ये मिल रहा है इसके अलावा आपने एक चीज नोट करी दोस्तों इंजन का साइलेंसर तो यहां लगा हुआ है लेकिन जो इसका एयर फिल्टर है वो यहां पे दिया गया है एयर फिल्टर यहां देने का कारण है कि गाजर आती है खेत से और यहां पे डाली जाती है मशीन में तो उसके साथ धूल मिट्टी डस्ट वगैरह उड़ती रहती है तो वो इंजन में ज्यादा जाने की संभावना है तो इसको लगा दिया यहां पे इतना दूर ताकि इंजन में कोई कचरा नहीं जाए और लगातार यह काम करता रहे दोस्तों इस गाजर सफाई मशीन में आपने एक चीज नोट करी है कि इसमें पानी का बाहर पाइप कहीं नहीं दिख रहा जबकि दूसरी मशीन आप देखते हैं तो उसमें पानी का पाइप बाहर की तरफ रहता है इसमें इनबिल्ट अंदर दिया गया है ताकि बाहर कोई पाइप नहीं है सारा का सारा अंदर ही दिया गया है और यह सिर्फ संजीव एग्रो इंडस्ट्री की मशीनों में ही आपको देखने को मिलेगा अब दोस्तों बात करें इसके पंखे की तो पंखा आपको ऑयल वाला दिख रहा है यानी कि इसमें ऑयल का पंखा मिलेगा ग्लन वाला नहीं मिलेगा दूसरी बात करें तो यह 3 इंच पानी उठाएगा और इस वाल को खोलेंगे तो सीधा अंदर पानी जाना शुरू हो जाएगा यह वाल्व अगर खोलते हैं जहां से गाजर डाल रहे हैं वहां से भी पानी गिरना शुरू हो जाएगा और ये एक वाल्व और दिया गया है यह सबसे पहले इसमें पानी डालना रहेगा क्योंकि खाली पंखा पानी नहीं उठाता है तो यह उसका काम करेगा बाकी बढ़िया क्वालिटी का पंखा है ताकि यह लगातार चलेगा कहीं कोई मेंटेनेंस की जरूरत नहीं है इसमें अगर आपका पानी का स्रोत थोड़ा सा दूर है तो यह 70 से 80 फीट दूर से भी पानी खींच के लेके आ जाएगा अगर आपका जैसे कि पानी का टैंक है या फिर 2030 फीट का कुआं है तो उस कुएं से भी यह पानी उठा सकता है अब दोस्तों गाजर डालने के लिए या खड़े होने के लिए स्टैंड दिया गया है अगर आपको ऊपर चढ़ना है तो यह पैरदान यहां दिया गया है और यह हत्ता पकड़ के आप यहां पे ऊपर चढ़ सकते हैं इसके अलावा अगर बात करें तो पानी उठाने के लिए जो इसके साथ पाइप मिलता है 30 फीट का फुटबॉल के साथ उसको टांगने के लिए यह स्टैंड भी यहां दी गई है इसके अलावा दोस्तों आखिरी खासियत इसकी बताना चाहूंगा मैं इसमें जो ये चद्दर लगा हुआ है आप देख सकते हैं ये अंदर की तरफ उभरा हुआ है यानी कि इसको मच्छी वाला चद्दर कहते हैं इसका उभार अंदर होने की वजह से गाजर जब इसके ऊपर चलेगी तो अच्छे से रगड़ाई होगी गाजर की जिससे कि उसकी चमक बढ़ जाएगी अब दोस्तों कैसी लगी ये कमाल की मशीन आपको कमेंट करो और इस मशीन को आपको खरीदना तो ये नंबर दिए गए हैं यहां पे संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा डिस्प्ले पे नंबर दिए गए हैं वहां पे भी संपर्क कर सकते हैं वीडियो का डिस्क्रिप्शन चेक करें कमेंट पिन में जाके चेक करें सभी जगह आपको नंबर मिल जाएंगे अगर आप हिसार में आके फैक्ट्री में देखना चाहते हैं तो हरियाणा हिसार में आके इस फैक्ट्री में आप इस मशीन को देख सकते हैं बाकी अगर आप घर बैठे मंगवाना चाहते हैं तो होम डिलीवरी के तहत आपको मशीन घर तक भिजवा दी जाएगी इसकी कीमत और कैसे आपके घर तक मशीन भिजवाई जाएगी इसकी जानकारी के लिए डिस्प्ले पे नंबर डिस्प्ले पे नंबर दिए गए जहां पे आप संपर्क करना बिल्कुल ना भूलें वीडियो अच्छा लगा लाइक कर दे फॉलो कर दे शेयर कर दे वीडियो को और मशीन कैसी लगी यह बात तो आपको कमेंट करके हमें बताना ही है वीडियो को Facebook पे देख रहे हैं फॉलो करें YouTube पे देख रहे थे सब्सक्राइब करें क्योंकि खेती किसानी और मशीनों के ऐसे वीडियो हमेशा आपको मिलते रहते हैं तो मिलते हैं दोस्तों बहुत ही जल्द एक नए वीडियो में जब तक के लिए जय जवान जय किसान

आप इस टेक्स्ट का इस्तेमाल अपने ब्लॉग के लिए कर सकते हैं।

वीडियो लिंक: https://youtu.be/L4ueDe40Gbs


शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

🥜 MSP का 'जाल': राजस्थान की मूंगफली खरीद का सिर्फ 25% सच!

 MSP ₹7,263, मगर टोकन बंद—राजस्थान का किसान क्यों बेच रहा औने-पौने दाम पर?

राजस्थान के मूंगफली किसान हर साल MSP की उम्मीद करते हैं, लेकिन सरकार की सीमित खरीद योजनाएँ इस उम्मीद को तोड़ देती हैं। नवीनतम लाइव डेटा इस कड़वी हकीकत को चीख-चीखकर बता रहा है।

⚖️ वादा और हकीकत: कितना MSP, कितनी खरीद?

| MSP दर | ₹7,263 प्रति क्विंटल (खरीफ 2025–26) |

|---|---|

| खरीद सीमा | 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक |

| सरकारी लक्ष्य | कुल उपज का केवल 25% (चित्तौड़गढ़, 26-10-2025) |

परिणाम: किसान को ₹7,263 के वादे के बावजूद, उसकी बाकी उपज मंडी में अक्सर MSP से कम दाम पर बेचनी पड़ती है।

🛑 लाइव डेटा: टोकन की ताला बंदी

आज की रिपोर्ट MSP खरीद की सबसे बड़ी समस्या को उजागर करती है—अवसरों की कमी:

 * लिमिट पूरी, बुकिंग बंद: चित्तौड़गढ़ में केवल 4023 किसानों के लिए बुकिंग खुली और लक्ष्य पूरा होते ही तुरंत बंद कर दी गई।

 * बाहर हुए किसान: किसान नेताओं के अनुसार, एक-तिहाई किसान भी पंजीकरण नहीं करा पाए और अब मजबूर हैं।

 * असमान वितरण: खरीद केंद्र जैसे भादसौड़ा को मात्र 481 क्विंटल का लक्ष्य मिला—यह दिखाता है कि MSP केवल कुछ किसानों के लिए है, सबके लिए नहीं।

> 💬 किसान का दर्द: "सरकार तो ₹7,263 का नारा देती है, पर टोकन मिला सिर्फ 25 क्विंटल का। बाकी उपज मंडी में घाटे में देनी पड़ी। ये MSP नहीं, मजबूरी है!"

🚜 किसान की मांग: MSP को गारंटी बनाओ!

जब तक ये संरचनात्मक कमियां दूर नहीं होंगी, किसान को राहत नहीं मिलेगी:

 * सीमा उन्मूलन: 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की खरीदी सीमा को तत्काल खत्म किया जाए।

 * समान अवसर: हर जिले में पर्याप्त गोदाम और खरीद केंद्र खोलकर, MSP खरीद को समान बनाया जाए।

 * कानूनी गारंटी: MSP पर खरीद को केवल नीति नहीं, बल्कि किसानों का कानूनी अधिकार बनाया जाए।

निष्कर्ष

MSP को अपना असली मूल्य दिखाने के लिए, सरकार को '25% लक्ष्य' से आगे बढ़कर '100% सुरक्षा' की गारंटी देनी होगी।

मांग साफ है: सीमा बढ़ाओ! हर किसान को ₹7,263 का पूरा लाभ दिलाओ! 🌾

बुधवार, 29 मई 2024

बीज को वर्षों तक सुरक्षित रखने का देसी तरीका

 दोस्तों आज की इस वीडियो में


हम आपको बहुत ही जबरदस्त ट्रिक  बताने वाले हैं जिसकी सहायता सेआप अपनी फसल के बीज को वर्षों तक सुरक्षित रख सकते हैं उसके लिए आपको एक बड़ा सा मटका ले लेना है मिट्टी का उसमें बी भरने के बाद बालू रेत कोभर देना है और ऊपर कपड़ा बांध की सुरक्षित छाव में रख देना है अब आपका बीज वर्षों तक सुरक्षित हैं 

इस प्रक्रिया को अगर आपको वीडियो में देखनाहै तो यहां पर क्लिक करें 


रविवार, 18 सितंबर 2022

जानिए सरसों की उन्नत किस्म आरएच 725 किस्म क्यों बन रही किसान की पहली पसंद


 भारत में सरसों की खेती (Sarso Ki Kheti) को महत्वपूर्ण तिलहनी फसल माना जाता है, जो मुख्यतया उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम और गुजरात में उगाई जाती है, किसान भाई सरसो की फसल से अधिक उत्पादन लेने के लिए काफी सारी अधिक उत्पादन वाली किस्मे काम में लेते हैं, इसी कड़ी में एचएयू में सरसों की नई किस्म RH 725 विकसित की। इस किस्म से अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है, इसलिए यह किस्म किसानों के लिए बहुत लाभदायक है। तो आइये जानते हैं इस किस्म के बारे में:-



आरएच 725 किस्म की विशेषताएं:-
सरसों की RH 725 किस्म के प्रजनक डा. राम अवतार ने इसकी विशेषताओं के बारे में बताते हैं-
यह प्रजाति 136 से 143 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है।

इसकी फलियां लंबी होती हैं व फलियों में दानों की संख्या 17-18 तक है तथा दानों का आकार मोटा है।

इनके अतिरिक्त इसकी फलियों वाली शाखाएं लंबी होती हैं एवं उनमें फुटाव भी ज्यादा है।
ऐसे में कोहरे और सर्दी की अधिकता के अनुमान को देखते हुए किसानों के लिए सरसों फायदे का सौदा हो सकती है।
गेहूं के साथ सरसों की अच्‍छी फसल किसानों को नुकसान होने से बचा पाती है। सरसों की ये वैरायटी काफी पसंद भी की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
9799371621

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

किसानों को एक में मिलेंगे 3 ट्रैक्‍टर के फायदे! भारत में Solis Hybrid 5015 लॉन्‍च

 किसानों के लिए तमाम मुश्किलों के बीच एक अच्‍छी खबर सामने आई है. अब भारतीय बाजारों में ऐसा ट्रैक्‍टर आ चुका है, जिसमें किसानों को तीन ट्रैक्‍टर का फायदा मिलेगा






. दरअसल, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) ने सॉलिस यांमार रेंज (Solis Yanmar range) के तहत नए सॉलिस हाइब्रिड 5015 (Solis Hybrid 5015) ट्रैक्टर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.21 लाख रुपये निर्धारित की है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. भारत में ई-पॉवरबूस्ट (E-Power boost) तकनीक लाने वाली आईटीएल पहली ट्रैक्टर निर्माता है.



60 हॉर्सपावर का ये ट्रैक्‍टर देता है 45HP ट्रैक्‍टर का माइलेज



नए सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने फोर-व्हील-ड्राइव ट्रैक्टर सेगमेंट (4WD Tractor) में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि सॉलिस हाइब्रिड 5015 तीन ट्रैक्टरों का परफॉर्मेंस देता है. यह 50 हॉर्सपावर ट्रैक्टर (50HP) है, जो जरूरत के हिसाब से 60 हॉर्सपावर ट्रैक्टर जैसा परफॉर्मेंस देता है. वहीं, यह 45 हॉर्सपावर वाले ट्रैक्टर जैसा माइलेज (Mileage) देता है. ऐसे में किसान को सॉलिस हाइब्रिड 5015 में एकसाथ तीन ट्रैक्टर का फायदा मिलता है.



ट्रैक्‍टर का डीजल इंजन देता है 60bhp की पावर परफॉर्मेंस


सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर में पावर के लिए डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन इलेक्ट्रिक मोटर से कपल्ड है. यह ट्रैक्टर करीब 60 bhp की पावर परफॉर्मेंस देता है. इसमें दी गई हाईब्रिड तकनीक इसके माइलेज को बढ़ाने का काम करती है. इसके डैशबोर्ड में पावर बूस्टर स्विच दिया गया है. इसके अलावा इसमें हैंड ऑपरेटर लिवर दिया गया है. इसकी मदद से ड्राइवर पावर अडजस्टमेंट के जरिये ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस को जरूरत के आधार पर बढ़ा सकता है. इसमें दिया एडवांस्ड व्हीकल कंट्रोलर ट्रैक्टर की एनर्जी को मॉनिटर करता है.


बुधवार, 3 जून 2020

सब्जियों की खेती को आपदा को अवसर में बदला innovativefarmers - Agritech Guruji

नमस्कार दोस्तों Agritech Guruji में आपका स्वागत है

 मैं हूं आपका दोस्त सुरेश जाट



 दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं युवा प्रगतिशील किसान भेरुलाल जी विजय से इन युवाओं प्रगतिशील किसान ने भारत में लोग डाउन की स्थिति में भी आपदा को अवसर में बदलकर सब्जियों की खेती की और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं कैसे खेती कर रहे हैं और मुनाफा किस प्रकार कम आ रहे हैं 

शनिवार, 6 जुलाई 2019

अफीम की मार्फिन लिस्ट कहां पर चेक करें, Check out where on the morphine list of opium - Agritech Guruji



दोस्तों की नई अफीम नीति 19/20 आने में तो काफी टाइम है लेकिन नारकोटिक्स विभाग ने वर्ष 18/19 जिन किसानों ने अपनी अफीम की उपज विभाग को सौंपी थी उनके नतीजे विभाग ने अपनी वेबसाइट के ऊपर अपलोड करने शुरू कर दिए हैं अगर आप भी नतीजों को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप नतीजे देख सकते हैं
सबसे पहले आपको विभाग की वेबसाइट को ओपन करना होगा जैसे ही आपको वेबसाइट ओपन करेंगे आपको नीचे डिविजन  लिस्ट नजर आ जाएगी
यानी कि आपको आपका जो भी खंड डिवीजन है उसके सामने किस तारीख को नतीजे अपलोड किए गए हैं वह भी लिखा हुआ आ जाएगा आपको अपने डिवीजन के ऊपर क्लिक करना है तुरंत बुक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो
जाएगी



                   मार्फिन कैसे देखें
जैसा कि ऊपर पर आपने फोटो में देखा सबसे पहले आप को अपने चालान नंबर ढूंढने हैं
उसके बाद आपको अपने कंटेनर नंबर ढूंढने हैं
 
उसके बाद आपको आपका वजन मिलेगा उसके बाद कितनी गाड़ता है उसके बाद में मार्फिन %
उसके बाद में आप की अफीम में कितनी मार्फिन हुई वह दिखेगा
                           उदाहरण
माना कि आपका खंड चित्तौड़गढ़ प्रथम है
और चालान नंबर 18 है
तो आप कैसे निकालेंगे
आपकी सुविधा के लिए ऊपर फोटो दिया गया है
प्रथम खंड और चालान नंबर 19 मैं हम टंकी नंबर 1795 मार्फिन निकालते हैं



                  खंड Division :
            CHITTORGARH I            
              
                   चालान नंबर
              Challan No: 18
टंकी नंबर Cont. No               = 1795
अफीम का वजन Factory Wt = 7.590 kg
गाड़ता Consistence            = 51.13
मार्फिन % MS% (ODM)        = 13.22
मार्फिन वजन MS Content
         (In Absolute Term)   = 0.5131
रिमार्क Remarks
  Morphine ODB                 = good
सीधे अगर आपको मार्किंग निकालनी है तो आपको लास्ट में जो दिख रहा है उसको अपने अफीम क्षेत्रफल का उसमें भाग दे देंगे तो जो नदी जाएगा वह आपका मार्फिन प्रतिशत होगा
          5131÷ 999 = 5.1361361361
       इस अफीम लाइसेंस की मार्फिन 5.1 है
इसमें अगर आपको आपका जो सैंपल पढ़ते और 50 ग्राम वजन जोड़ना हो तो कुछ अलग करना पड़ेगा इसको उदाहरण से समझते हैं
    7.590 + .50 = 7.640 kg
     7.640 × 51.13 × 13.22 =    
                                       5,164.170904
इस तरह को भोजन जोड़कर मार्फिन निकालनी है
यानी कि आपको अपना कुल वजन गाड़ता और मार्फिन प्रतिशत को आपस में गुणा कर लेना है उसके बाद में आपकी अफीम का जितना भी क्षेत्रफल था उसका उसमें भाग दे देना है जो भी नतीजा आएगा वह आपका मार्फिन होगा
अगर आपको इस वेबसाइट पर जाते हैं और आपको वहां पर आपका चालान नंबर नहीं मिलता है तो आप कुछ दिन बाद वहां जाकर आप तो वापस चेक कर सकते हैं क्योंकि अभी नतीजे अपलोड हो रहे हैं हो सकता है आप का खंड का नतीजा अभी तक अपलोड नहीं हुआ हो अगर आपको चालान नंबर कंटेंडर नंबर नहीं पता है तो आपको नारकोटिक्स विभाग कार्यालय जाकर पता कर सकते हैं
  नारकोटिक्स विभाग की वेबसाइट का पता
इस लिंक पर जाकर क्लिक करें
http://goaf.gov.in/

www.goaf.gov.in

http://goaf.gov.in/result.html

http://goaf.gov.in
आप हमसे हमेशा जुड़े रहने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो कर लीजिए
या फिर लिंक पर क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर आकर हमें सबक्राइब करके हमसे जुड़ सकते हैं

https://www.youtube.com/channel/UCGOAbHx95Gjcw8D0npnf1kw

गुरुवार, 14 मार्च 2019

फोर्ड लुक वाला फार्मट्रेक 3600 ट्रेक्टर, Farmtrac 3600 Tractor Specifications

              

               • ट्रैक्टर के सिलेंडर •
                        3 सिलेंडर
                  • एचपी श्रेणी ट्रेक्टर •   
                      47 एचपी
                   • इंजन सीसी(cc) • 
                     3140 सीसी
              • इंजन के रेटेड आरपीएम •   
                    540 @ 1710     
                     • कूलिंग सिस्टम •     
                         ?????????
                       • एयर फिल्टर •   
                        WET TYPE
                    • ट्रांसमिशन टाइप •  
                    Constant Mesh
                            • क्लच •   
                         सिंगल क्लच
                        • गियर बॉक्स •  
                 8 फॉरवर्ड 2 रिवर्स गियर
                             • बैटरी • 
                        ??????????
                         • अल्टरनेटर • 
                          ??????????
                      • फारवर्ड स्पीड •  
                           ????????           
                             
                        • रिवर्स स्पीड •
                          ????????? 
                              • ब्रेक •
                   आयल में डूबे हुए ब्रेक
                         • स्टेरिंग टाइप •
                         साधारण स्टेरिंग
                        • पीटीओ  टाइप •  
                      540 With MRPTO
                     • पीटीओ आरपीएम • 
                          540 @1710
                     • फ्यूल टैंक कैपेसिटी •
                              60 लीटर
                       • टोटल वजन KG • 
                           ?????????
                      • व्हील बेस एमएम •
                           2110 एमएम
              • ट्रेक्टर की कुल लंबाई एमएम • 
                           3555 एमएम
                      • ट्रेक्टर की चौड़ाई •
         
                            ?????????
         
                 • ट्रेक्टर की जमीन से ऊंचाई •
                           ???????????
          
               • टर्निंग रेडियस ब्रेक के साथ • 
                           ???????????
          
                • लिफ्ट कैपेसिटी किलोग्राम •
                        1800 किलोग्राम 
               
                     • ट्रेक्टर ड्राइव प्रकार • 
                      2 व्हील ड्राइव ट्रेक्टर
        
                        • आगे के टायर •
                  
                             6.5 × 16
                      • पीछे के टायर •
                          13.6 × 28
              • ट्रेक्टर के साथ एसेसरीज •
                         ?????????
           • ऑप्शनल (स्वैच्छिक) फीचर्स •
                      ????????????
                  • ट्रेक्टर की वारंटी •
                 2000 घंटा या 2 वर्ष
                  • ट्रेक्टर की स्थिति •
            जल्दी बाजार में आने वाला है
            
                   •ट्रैक्टर की कीमत• 
        
                        ?????????
      
Farmtrac 3600 Launch, ford 3600 Relaunch, ford tractor, ford tractor 3600 Specification, farmtrac 3600 new model, farmtrac 3600,

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

Pig farming,क्या सूअर पालन से अच्छी कमाई हो सकती हैं



नमस्कार दोस्तों एग्री टेक गुरुजी ब्लॉग पर आपका एक बार फिर से स्वागत है
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि भारत में पशुपालन और खेती के अलावा बी एक कार्य हो रहा है जो है
सूअर पालन दोस्तों सूअर पालन के लिए क्या करना रहेगा और कैसे किया जाता है इस बारे में आज इस ब्लॉग में पूरी बात करेंगे और इसके लिए सरकार से आपको लोन कैसे मिलेगा
उसके लिए क्या करना पड़ेगा इसके लिए आप बने रहिए हमारे साथ दोस्तों के लिए
सबसे पहले हमें एक टीन शेड का छपरा बनाना पड़ेगा उसके बाद तो नीचे फर्श पर  cement concrete करवा सकते हैं उसके बाद आपको छोटे-छोटे अंदर ठोसे बाड़े बना देने हैं फिर आप कृषि विभाग की सहायता से अनुदान भी पा सकते हैं और प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं और
आपको सूअर कहां पर मिलेंगे यह जानकारी भी आपको वहां से मिल जाएगी और आपको बेचने का है यह भी जानकारी आपको मिल जाएगी और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखिए आपको इस वीडियो में पूरी डिटेल मिल जाएगी


पुरुषों जैसा कि आपने वीडियो में देखा यह में सूअर पालन के लिए क्या करना रहेगा दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब करें साथ में हमारे इस ब्लॉग को आप फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद
हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें
● वर्ष 2018 में इसके पात्र किसानों की सूची देखें
http://www.agritechguruji.com/2018/10/2018-19-agritech-guruji.html?m=1
● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/2018-19-3-afim-niti-201819.html?m=1
●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1
●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0
●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1
Pig farming full exposed,How start pig farming in india,सुअर पालन कैसे करें पूरी जानकारी,Pig farm in india,pig farming,सूअर पालन,सूअर पालन से मुनाफा कमाना,agritech guruji,Suresh Jat ke video,पशुपालन,सूअर पालन से अच्छी कमाई करना,सूअर पालन की शुरुआत कैसे करें,सूअर पालन की ट्रेनिंग कैसे करें,suar Palan full expose,Expose the earnings of pig farming,धाकड़ एग्रो चित्तौड़गढ़,Dhakar Agro Chittorgarh,

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

farmtrac Supermax 48 hp epi tractor review and look,फार्मट्रेक 45 स्मार्ट क्लासिक ट्रैक्टर - agritech guruji



एग्री टेक गुरु जी के पेज पर आपका एक बार फिर से स्वागत है
दोस्तों हर किसान आजकल ट्रैक्टर लेने की सोचता है लेकिन ट्रैक्टर लेने से पहले वह बहुत सी बातें सोचता है कि ट्रैक्टर खरीदने से पहले वो ट्रैक्टर की जांच पर करने दोस्तों इसी कड़ी में आज हम एक ट्रैक्टर का रिव्यू करने वाले हैं इस वीडियो में हम देखेंगे कि फार्मट्रेक ने हाल ही में लॉन्च किया है
ईपीआई सीरीज का 48 एचपी का ट्रैक्टर जो सुपरमैक्स है हालांकि इसमें वैल्यू  मैक्स के मॉडल में आपको जैसे पावर स्टेरिंग लिफ्ट ऑटो ऑपरेटिंग रिवर्स पीटीओ शाफ्ट डबल क्लच जैसी सुविधाएं आपको नहीं मिलेगी
आप पूरा ट्रैक्टर का वीडियो देखने के लिए दिए गए वीडियो को देखिए उसके बाद आप अपनी राय कमेंट करिए



अगर हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो आप हमारी वेबसाइट पर फॉलो के बटन पर जाकर हमें फॉलो करें ताकि मेरा हौसला बढ़ता रहे और मैं आपके लिए रोजाना ऐसी ही पोस्ट लेकर आता हूं

हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें
● वर्ष 2018 में इसके पात्र किसानों की सूची देखें
http://www.agritechguruji.com/2018/10/2018-19-agritech-guruji.html?m=1
● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/2018-19-3-afim-niti-201819.html?m=1
●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1
●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0
●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

Additional List of de-licensed cultivators Eligible (Patra) for the crop year 2018-19

Additional List of de-licensed cultivators Eligible (Patra) for the crop year 2018-19

1998 से 2017 तक के जारी हुए अफीम लाइसेंस की सूची opium cultivator list

नमस्कार दोस्तों एग्री टेक गुरु जी की एक और नई पोस्ट पर आपका हार्दिक स्वागत है दोस्तों आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने वर्ष 1998 से 2017 तक के रुके हुए अफीम के लाइसेंस की लिस्ट जारी कर दी हैं तो आप इस लिस्ट को कहां पर देख सकते हैं

आपको अपने पट्टे की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद वह लिंक खुल जाएगा उस लिंग पर सबसे पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है उदाहरण के लिए राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उसके बाद अपना खंड और जिला सिलेक्ट करना है खंड और जिले में जैसे आप क्लिक करेंगे लिस्ट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी उसके बाद आप चेक कर सकते हैं

http://cbn.nic.in/html/eligible-de.html

अगर आपके खंड की लिस्ट नहीं खुल रही है तो आप अगले दिन वापस प्रयास कर सकते हैं क्योंकि वेबसाइट पर लिस्ट अपलोड करने का कार्य जारी है इसीलिए उस में वक्त लग सकता है

www.cbn.ni,afim niti 2018 19, अफीम के पट्टे की लिस्ट, अफीम के पट्टे कैसे चेक करें, नए अफीम के लाइसेंस की लिस्ट कहां देखें,opium cultivator list

हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें

● वर्ष 2018 में इसके पात्र किसानों की सूची देखें
http://www.agritechguruji.com/2018/10/2018-19-agritech-guruji.html?m=1

● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/2018-19-3-afim-niti-201819.html?m=1

●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1

●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1

●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1

●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1

●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0

●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0

●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

वर्ष 2018 19 के पात्र अपात्र किसानों की सूची,अफीम के पट्टे की लिस्ट यहां देखें agritech guruji

नई अफीम नीति और पट्टा वितरण कार्य के साथ विभाग ने अपनी वेबसाइट पर पात्र और अपात्र किसानों की सूची अपलोड करने का कार्य शुरू हो गया है आप भी अपने सूची में नाम देख सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने क्षेत्र के लिस्ट को देख सकते हैं

दोस्तों नई अफीम नीति आ गई है उसके साथ ही विभाग ने अपनी वेबसाइट पर उन किसानों को लिस्ट है अपलोड करनी शुरू कर दी है जिनको वर्ष 2018 19 के लिए लाइसेंस मिलेंगे और उन किसानों की लिस्ट भी लोड करने का कार्य चल रहा है जिन किसानों को इस बार लाइसेंस नहीं मिलेंगे

आपको अपने पट्टे की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद वह लिंक खुल जाएगा उस लिंग पर सबसे पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है उदाहरण के लिए राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश उसके बाद अपना खंड और जिला सिलेक्ट करना है खंड और जिले में जैसे आप क्लिक करेंगे लिस्ट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी उसके बाद आप चेक कर सकते हैं

वर्ष 2018 19 के लिए पात्र किसान की सूची

उन किसानों के दिन के पट्टे आ गए
http://cbn.nic.in/html/eligible.html

वर्ष 2018 के 19 के लिए अपात्र किसान की सूची
वह किसान जिन के पट्टे इस बार नहीं आएंगे
http://cbn.nic.in/html/ineligible.html

अगर आपके खंड की लिस्ट नहीं खुल रही है तो आप अगले दिन वापस प्रयास कर सकते हैं क्योंकि वेबसाइट पर लिस्ट अपलोड करने का कार्य जारी है इसीलिए उस में वक्त लग सकता है.
..

हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें

● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/2018-19-3-afim-niti-201819.html?m=1

●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1

●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1

●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1

●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1

●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0

●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0

●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1

शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

नीमच मंडी भाव 06-10-2018,शनिवार नीमच मंडी के भाव,neemuch Mandi Bhav



गेहूं मील ------ 1900 से 1970
गेहूं लोकवन-- 1970 से 2300
गेहूं मालवराज-1900 से 2250
मक्का- --------1200 से 1300
सफेद मक्का- 1300  से 1350
जो- --1650 से 1760
ज्वार- 1320 से 1720
पोस्ता--------- 36500 से 39500
पोस्ता गुलाब --39500  से 43500
पोस्ता टिनोपल 43500 से 58000
      सोयाबीन
2500 से 3130
मैथी- 2800 से 3500
मैथा- 3500 से 4000
अजवाइन -6000 से 11000
असालिया- 3000 से 3500
       इसबगोल
6000 से 8300
कलौंजी-  6000 से 7700
ग्वार- ---- 3500 से 3800
तिल्ली-    6000 से 9800
जीरा-13000 से 17500
रायड़ा- 3600 से   3800
अलसी-3800 से   4100
तारामीरा- 4400 से 4600
उड़द----- 3000 से 4200
मुंग- -------4400 से 4550
मसूर-  3000  से 3400
तुवर- --2500 से 3320
चवला- 2500 से 3350 
चना काटिया 3500 से 3970
चना विशाल -3970 से 4300
चना डालर---4000 से 5600
मूंगफली---2500 से 3700
धनिया-- - -3000 से 4900
लहसुन -------- -  -----150 से 550
लहसुन लड्डू - - -- -550 से 1050
लहसुन फुलगोला -1050 से 1550
लहसुन ऊटी------ 1550 से 2550
तुलसी बीज 7100 से 8700
प्याज़            000 से 000
हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें
● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/2018-19-3-afim-niti-201819.html?m=1
●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1
●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0
●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1

शनिवार, 29 सितंबर 2018

escort tractor history,भारत में एस्कॉर्ट ट्रैक्टर का इतिहास,भारतीय ट्रैक्टर कंपनी


वह ट्रैक्टर कंपनी किसकी स्थापना संयुक्त भारत के पाकिस्तान में हुई थी
      वही कंपनी भारत की अग्रणी कंपनी बन गई किसने सोचा था कि जो कंपनी मेस्सी फर्गुसन ट्रेक्टर की एजेंसी लेकर भारत में ट्रैक्टर सप्लाई कर रही हैं वह 1 दिन दुनिया के 41 देशों में अपने ट्रैक्टर बेचेगी
          नमस्कार दोस्तों आपका हमारी पोस्ट पर एग्रीटेक गुरुजी और मैं उस सुरेश जाट दोस्तों जैसा कि मैंने पिछली पोस्ट में बताया था फोर्ड ट्रैक्टर की हिस्ट्री तो आप लोगों का कमेंट और मैसेज आया था कि आप एस्कॉर्ट ट्रैक्टर अलग-अलग ट्रैक्टर हिस्ट्री की पोस्ट बनाओ इसकी कड़ी में आज आपको मैं एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की हिस्ट्री बता रहा हूं
       एस्कॉर्ट ट्रैक्टर जिसकी स्थापना 1944 लाहौर पाकिस्तान में हुई. जब 1947 को भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया और जब भारत आजाद राष्ट्र बना तब एस्कॉर्ट कंपनी का मुख्यालय लाहौर से दिल्ली स्थानांतरित हो गया कंपनी ने सन 1949 में मेस्सी फर्गुसन कंपनी की एजेंसी ली और भारत में ट्रैक्टर की सप्लाई करने लगे यह काम सन 1959 तक जारी रहा

       इस बीच 1954 में कंपनी ने पोलैंड की ursus
के सहयोग से मैं स्वतंत्र ट्रैक्टर निर्माण की योजना बनाती है
      यह समझौता अपने स्वरुप में 1959 में आता है कंपनी में सन 1959 में पोलैंड की कंपनी के साथ समझौता करा और मशीनरी निर्माण में काम करने लगी
    उसके बाद 1959 में एस्कॉर्ट में एस्कॉर्ट एग्री मशीनरी बनाई और उसके बाद उसने ट्रैक्टर निर्माण क्षेत्र में कदम रखा
     और कंपनी का मूल स्वरूप एस्कॉर्ट ट्रैक्टर का शुरू होता है 1961 में जहां इसने स्वतंत्र रूप से ट्रैक्टर और इसके इंजन बनाएं. फिर सन 1969 में कंपनी ने एक ऐसा समझौता क्या है जो ट्रैक्टर इतिहास में इस कंपनी को अग्रणी कंपनी बना कर छोड़ा कंपनी ने फोर्ड ट्रैक्टर के साथ समझौता किया था और उसका निर्माण फरीदाबाद फैक्ट्री में करना चालू करा था जहां सबसे पहला ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर होकर आया फोर्ड 3000

      
  इस समझौते के बाद escort ट्रैक्टर पीछे मुड़कर नहीं देखता और ऐसा वक्त आता कि 1974 में कंपनी पहली बार अपना ट्रैक्टर निर्यात करती हैं
   कंपनी में लाखों की संख्या में ट्रैक्टर बनाया और बच्चे और उसके बाद में उसका कारोबार फैलता गया एस्कॉर्ट ट्रैक्टर ने अपना पहला स्वतंत्र ट्रैक्टर ने 1980 में अपना एस्कॉर्ट ट्रैक्टर 335 लॉन्च किया था जो हल्के पूर्व 2 सिलेंडर ट्रैक्टर था जो छोटे किसानों के लिए काफी फायदेमंद था इसके 1 साल बाद कंपनी में 355 लॉन्च किया इस बीच एस्कॉर्ट अपना काम कर रहा था और फोर्ड ट्रैक्टर के इतिहास में काफी उतार-चढ़ाव आ रहे थे क्योंकि फोर्ड कंपनी न्यू हॉलैंड फोर्ड कंपनी बनी उसके बाद में 1993 फिएट बन गई फिर न्यू हॉलैंड एस्कॉर्ट ट्रैक्टर अलग अलग हो गए इसका प्रभाव एस्कॉर्ट ट्रैक्टर पर भी पड़ सकता था

      जब फोर्ड ट्रैक्टर से कंपनी अलग हो गई तो कंपनी ने अपना स्वतंत्र ट्रैक्टर निकाला जिसका नाम दिया था फार्मट्रेक उसी वर्ष कंपनी में तीन और ट्रैक्टर लॉन्च किए थे.
जिसमें एस्कॉर्ट का 40 एचपी और फार्मट्रेक 50 HP Farmtrac 60 HP.
अब कंपनी के 3 ब्रांड हो गए थे एस्कॉर्ट ट्रैक्टर फार्मट्रेक ट्रेक्टर और पावर ट्रेक ट्रैक्टर
उसके बाद कंपनी के तीनों ब्रांड को एक ही बार में भी लेकर सारे शेयर इक्विटी कर दिए गए थे
    
 फार्मट्रेक ट्रैक्टर एस्कॉर्ट ट्रैक्टर पावर ट्रेक ट्रैक्टर एक विस्तृत श्रृंखला है जिसके तहत 12 एचपी से लगाकर एचपी तक के ट्रैक्टरों का निर्माण हो रहा है और इसी के तहत इन ट्रैक्टर में लगभग 45 मॉडल है escort  ट्रैक्टर लगभग दुनिया में 41 देशों में अपना व्यापार कर रहे हैं भारत का नाम ऊंचा कर रहा है और एस्कॉर्ट ट्रैक्टर ने बहुत ही क्रांतिकारी कदम उठाते हुए भारत में पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 25 एचपी का लॉन्च करने की घोषणा करी है और इसी के साथ उसने भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोर्ड 3600 हूबहू नकल करके  फार्मट्रेक 3600 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है

      इसी के साथ के नए नए मॉडल बाजार में होते जा रहे हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं तो दोस्तों यह तो थी एस्कॉर्ट ट्रैक्टर की हिस्ट्री अगर इसमें मेरे से कुछ रह गया है या कुछ गलत जानकारी आपको दे दी है तो आप कमेंट कर के नीचे इस जानकारी को साझा कर सकते हैं



               अब इस वीडियो को भी देख सकते हैं




हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें
● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/2018-19-3-afim-niti-201819.html?m=1
●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1
●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0
●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1

neemuch Mandi Bhav,नीमच मंडी भाव 29-09-2018,शनिवार के नीमच मंडी के भाव



गेहूं मील ------ 1900 से 1940
गेहूं लोकवन-- 1940 से 2275
गेहूं मालवराज-1940 से 2300
मक्का- --------1200 से 1300
सफेद मक्का- 1300  से 1390
जो- --160 से 1720
ज्वार- 1300 से 1700
पोस्ता--------- 37500 से 40500
पोस्ता गुलाब --40500  से 44500
पोस्ता टिनोपल 44500 से 58000
      सोयाबीन
2500 से 3200
मैथी- 2800 से 3800
मैथा- 3800 से 4100
अजवाइन -6000 से  8500
असालिया- 3000 से 3550
       इसबगोल
6000 से 8100
कलौंजी-  6000 से 7500
ग्वार- ---- 3500 से 3900
तिल्ली-    6000 से 9500
जीरा-13000 से 17500
रायड़ा- 3600 से   3750
अलसी-3800 से   3950
तारामीरा- 4400 से 4600
उड़द----- 3000 से 4200
मुंग- -------4000 से 4500
मसूर-  3000  से 3400
तुवर- --2500 से 3350
चवला- 2500 से 3300 
चना काटिया 3600 से 3850
चना विशाल -3850 से 4250
चना डालर---4000 से 5300
मूंगफली---2500 से 3750
धनिया-- - -3100 से 4900
लहसुन -------- -  -----150 से 550
लहसुन लड्डू - - -- -550 से 1050
लहसुन फुलगोला -1050 से 1550
लहसुन ऊटी------ 1550 से 2550
तुलसी बीज 7100 से 8600
प्याज़            000 से 000

हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें
● नई अफीम नीति 2018 19 की कैसे मिलेंगे किसानों को पट्टे जरूर पढ़ें

●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1
●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0
●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

अफीम नीति 2018 19 किन को मिलेंगे पट्टे और कितने आरी के मिलेंगेafim niti 2018/19



नमस्कार दोस्तों अफीम किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं कि 2018/19 की अफीम नीति आ गई हैं और
      इस अफीम नीति में किसानों को काफी राहत दी गई है
     
*केंद्र ने घोषित की नई अफीम नीति*,

पट्टों के लिए घटाया मार्फिन प्रतिशत नई अफीम नीति में सरकार ने यह भी प्रवाधान किया है कि जिन अफीम किसानों की अफीम वर्ष 1999 से लेकर 2017 के बीच अफीम क्षारोद कारखाने नीमच और गाजीपुर में घटिया पाई गई थी, लेकिन उनका मार्फिन प्रतिशत 9 से अधिक था उनकों भी पट्टे का पात्र माना जायेगा.

 

केन्‍द्र सरकार ने नई अफीम नीति घोषित कर दी है. नई अफीम नीतिका जो खाका सामने आया है वो पूरी तरह आगामी चुनाव के मद्देनजर अफीम किसानों को लुभाने वाला है. नई अफीम नीति में केन्‍द्र सरकार ने अफीम किसानों को जमकर खुश करने की कोशिश की है क्‍योंकि देश में सबसे बडे अफीम उत्‍पादक राज्‍य मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने है. अफीम नीति को देख कर यह साफ लगता है कि सरकार ने अफीम किसानों के वोटों को देखते हुए अफीम नीति की घोषणा की है. इसके तहत ऐसे हजारों किसानों को पट्टे मिल जायेगें, जिनके अफीम के पट्टे पूर्व में विभिन्‍न कारणों से सरकार ने काट दिये थें.

भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन 28 सितम्‍बर 2018 के अनुसार मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और उत्‍तरप्रदेश के उन अफीम किसानों को 2018-19 में अफीम के पट्टे की पात्रता होगी, जिन्‍होंने बीते फसल वर्ष में अपनी अफीम में 4.9 प्रति हेक्टेयर की दर से मार्फिन प्रतिशत दिया हो अथवा उनका औसत 52 किलो प्रति हेक्‍टेयर रहा हो. इसमें सबसे खास बात यह है कि सरकार ने पिछले साल पट्टा देने के लिये मार्फिन प्रतिशत 5.9 प्रति हेक्‍टेयर तय किया था, लेकिन इसमें एक प्रतिशत प्रति हेक्‍टेयर कि कमी करते हुए हजारों किसानों को पट्टे का पात्र बना दिया गया है.


वहीं नई अफीम नीति में सरकार ने उन किसानों की बल्‍ले बल्‍ले कर दी जिनके वर्ष 1998-1999 से 2002-2003 तक के बीच कम औसत के कारण अफीम के लाइसेंस रद्द कर दिए थे. ऐसे किसानों को सरकार नई अफीम निती में एक किलो प्रति हेक्‍यर औसत कम करके उन्‍हें पुनः पट्टे जारी करेगी.

वही सरकार के इस गजट नोटिफिकेशन में उन अफीम किसानों को वर्ष 2002-03 से लगाकर 2016-17 तक के पट्टे मिलेगें जिनके पट्टे कम औसत के कारण काट दिये गयें थे परन्‍तु सरकार ऐसे किसानों के कटे वर्ष से पिछले पांच साल का औसत एवरेज 100 प्रतिशत पाये जाने पर उन्‍हे पुनः पट्टे जारी कर देगी

नई अफीम नीति में सरकार ने यह भी प्रवाधान किया है कि जिन अफीम किसानों की अफीम वर्ष 1999 से लेकर 2017 के बीच अफीम क्षारोद कारखाने नीमच और गाजीपुर में घटिया पाई गई थी, लेकिन उनका मार्फिन प्रतिशत 9 से अधिक था उनकों भी पट्टे का पात्र माना जायेगा.


वित्‍त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में उन किसानों को भी पट्टे का पात्र माना गया है जिन पर वर्ष 1999 से 2018 के बीच एनडीपीएस एक्‍ट 1985 के प्रावधानों के तहत मुकदमा चला हो, लेकिन उस मुकदमे में वे दोष मुक्‍त हो गये हो. सरकार उन किसानों को भी सरकार पट्टे देगी जिन्‍होंने 1 अप्रैल 2004 से लगाकर 2014-2015 के बीच लाइसेंस की शर्तो का उल्‍लंघन किया था या केन्‍द्रीय नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो एवं नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के निर्देशों का पालन नहीं किया था और उनका पट्टा रद्द कर दिया गया था.

इनसब के अलावा नई अफीम नीति में मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान और उत्‍तरप्रदेश के सभी पात्र किसानों को 10-10 आरी के पट्टे दिये जायेंगे. किसान दो भूखखंडों और लीज पर जमीन लेकर भी अफीम की खेती कर पायेगा. इसके साथ ही वर्ष 2018-2019 में अफीम किसान को 5.9 हेक्‍टर मार्फिन प्रतिशत देना अनिर्वाय होगा, तभी वह 2019-2020 में अफीम पट्टे के लिये पात्र होगा.
      तो दोस्तों सबसे पहले इन फोटो को देखें











          विभागीय आदेश को ही अंतिम सत्य माने

 अफीम नीति के बारे में अपनी राय कमेंट करके बताएं


हमारे अन्य ब्लॉग जरूर पढ़ें
●.बरसात में खराब हुई फसलों का फसल बीमा कैसे क्लेम करें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/blog-post_34.html?m=1
●.फोर्ड ट्रैक्टर की फुल हिस्ट्री पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/ford-tractor-full-history.html?m=1
●. अफीम के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti.html?m=1
●. तिल की खेती के बारे में जानकारी कीट और कीट रोगों से बचाव के बारे में जरूर पढ़िए
http://www.agritechguruji.com/2018/09/pest-and-disease-prevention-in-sesame.html?m=1
●. सोयाबीन में रोगों की रोकथाम के लिए जरूर देखें इस पोस्ट को
http://www.agritechguruji.com/2018/09/worm-in-soyabean.html?m=0
●. सोयाबीन में रोगों को कैसे पहचाने
http://www.agritechguruji.com/2018/09/how-to-recognize-worm-in-soybean.html?m=0
●. अफीम नीति के बारे में एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें
http://www.agritechguruji.com/2018/09/afim-niti-201819.html?m=1